Video: कमल का पटका पहन इंस्पेक्टर का फोटो वायरल, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कसा तंज, बोले- UP पुलिस पर सत्ताधारी पार्टी का बढ़ गया दबाव
लखनऊ, अमृत विचार। जिला पीलीभीत के थाना गजरौला में आयोजित विदाई समारोह के दौरान कमल निशान का भगवा पटका गले में डालने पर घिरे मौजूदा पूरनपुर कोतवाल आशुतोष रघुवंशी का फोटो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। पूर्व आईपीएस एवं अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इसे अनुशासन एवं आचरण नियमावली का उल्लंघन बताते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। उनका कहना है कि और यह दर्शाता है कि सत्ताधारी पार्टी का दबाव उत्तर प्रदेश पुलिस पर कितना बढ़ गया है। हालांकि शासन स्तर तक मामले का शोर पहुंचने के बाद अब अधिकारी हरकत में आए हैं। वहीं पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने भी पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला को सौंपी है। जिसके बाद इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
कमल का पटका पहन इंस्पेक्टर का फोटो वायरल, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कही बड़ी बात pic.twitter.com/uQXsW8x9D2
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 27, 2023
यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडिल से भी हुआ ट्वीट
उधर, यूपी कांग्रेस, सपा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने भी इस फोटो को ट्वीट किया है। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद खलबली मच गई है।
ये पीलीभीत के थाना गजरौला के प्रभारी निरीक्षक हैं आशुतोष रघुवंशी। यह फोटो है उनके ट्रांसफर के बाद विदाई समारोह की।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 26, 2023
इस खुशी के मौके पर इंचार्ज साहब ने अपनी भक्ति दिखाई। और चरणचुम्बक होने का सर्टिफिकेट अपने गले में लटका लिया।
अब भक्ति है तो है। चाहे वर्दी पर धब्बा ही क्यों न लगे। pic.twitter.com/iiCRl5oLAq
बोले जिम्मेदार
यह मामला संज्ञान में आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी को जांच दे दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर उसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा। - अतुल शर्मा, पीलीभीत एसपी।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: विदाई समारोह में इंस्पेक्टर ने पहना कमल निशान का भगवा पटका..फोटो वायरल
