उमेश पाल हत्याकांड में सामने आ रहा मुख्तार-अतीक का Connection, STF को मिले सबूत
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल की हत्या की साजिश में अब एक नया कनेक्शन सामने आ रहा है। ये कनेक्शन है माफिया अतीक अहमद और बाहुबली मुख्तार अंसारी का। सूत्रों के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स को ऐसे सबूत मिले हैं जिसमें मुख्तार के करीबी रिश्तेदार मंसूर ने यूपी की जेलों में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ और बेटे अली अहमद से मुलाकात की थी। दरअसल पुलिस और एसटीएफ ने जेलों में बंद अतीक के रिश्तेदारों से मिलने आने वाले लोगों की लिस्ट निकलवाई थी। जिसके जरिये जेल में बंद अशरफ और अली अहमद पर उमेश पाल की हत्या में शामिल होने का अंदेशा जताया गया है।
पुलिस और एसटीएफ को मिली जानकारी के मुताबिक मुख़्तार अंसारी का करीबी मंसूर ने प्रयागराज जेल में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और बरेली जेल जाकर अतीक अहमद के भाई अशरफ से मुलाक़ात की थी। मंसूर के साथ ही मुख्तार के कई करीबी भी अब रडार पर हैं। एसटीएफ जल्द ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर सकती है।
ये भी पढ़ें - Breaking News: रामपुर CRPF कैंप पर हमले के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा
