सीतापुर में डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलटा बियर लदा ट्रक, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, सीतापुर| बीती रात लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या २४ पर एक बियर लदा ट्रक पलट गया जिसके नीचे दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं ट्रक चला रहा ड्राईवर दुर्घटना में घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बियर लेकर हापुड़ जा रहा एक ट्रक सिधौली के पास अहमदपुर जट के सामने हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गया। टकराने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक हाईवे पर ही पलट गया। ट्रक के पलटने से उसके पास से गुज़र रहे गढ़िया हसनपुर निवासी मो० अहमद (35) जो महमूदाबाद चौराहा स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे, ट्रक की चपेट में आ गये और ट्रक के नीचे दब गये। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| दुर्घटना में ट्रक में चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रक के पलटने से हाईवे जाम हो गया जिससे रास्ता एक घंटे तक ब्लाक रहा। ट्रक के पलटने से बियर चारो तरफ बिखर गयी जिससे आस पास के लोगों ने बियर को लूटना शुरू कर दिया। स्थानीय निवासियों ने संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए घायलों को बचाने के बजाये बियर को लूटना ज्यादा ज़रूरी समझा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट केस में आज दोषियों को सुनाई जाएगी सजा

संबंधित समाचार