बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, शव के पास मिली बाइक और बैग 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक युवक का शव सोमवार को मिला। मौके पर ही मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। परिवार के लोग युवक के संदिग्ध मौत की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेमरिया के मजरा नान्हूपुरवा निवासी  राधेश्याम उर्फ गोली (35) बाइक से सुबह निजी कार्य के लिए निकला था। लेकिन कुछ देर बाद तिकोनी बाग चौकी क्षेत्र से कुछ दूरी पर जगतापुर के पास शव पड़ा मिला। पास में ही मृतक की बाइक और बैग भी थी। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के लोग भी रोते बिलखते हुए पहुंचे। कुछ लोग मकान का प्लाटिंग करवा रहे हैं, वहीं शव पड़ा था।

कोतवाल आरके पांडेय ने बताया कि परिवार के लोगों ने संदिग्ध मौत की आशंका जताई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े:- अयोध्या: चौपाल में समस्याएं सुनी नहीं, बस सुनाया सरकार का संदेश

संबंधित समाचार