शादी के बाद मना रहे हैं अपनी पहली होली, इन रोमांटिक तरीकों को अपनाकर अपने फेस्टिवल को बनाएं यादगार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

होली का त्योहार आने को है ऐसे में सभी इस त्योहार की तैयारियों में लगे हुए हैं। सभी इस त्योहार को खास तरीके से मनाना चाहते हैं। होली का त्योहार दिल से दिल मिलाने, गिले शिकवे मिटाने और रूठों को मनाने का पर्व है। इस त्योहार में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, और परिवार के लोगों से गले मिलकर प्रेम और स्नेह जताते हैं और गुजिया की मिठास के साथ होली की शुभकामनाएं देते हैं और होली में एक दूसरे को रंग लगाकर त्योहार मनाते हैं।

वहीं जिनकी नई-नई शादी हुई है, उनके लिए हर त्योहार जीवनसाथी के साथ पहली बार मनाना काफी उत्साहित कर देने वाला होता है। लेकिन शादी के बाद पहली होली बहुत खास मानी जाती है। जब नए नए पति-पत्नी बने कपल एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी शादी के बाद ये पहली होली है और आप भी इस होली को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ रोमांटिक आइडिया को अपनाकर होली को यादगार बना सकते हैं। तो चलिए इन आइडिया के बारे में आपको बताते हैं। 

होली की खास डिश बनाएं
किसी भी त्योहार पर लजीज व्यंजन बनते हैं। होली के मौके पर भी कुछ स्पेशल नाश्ता या लंच बना सकते हैं। पार्टनर की पसंद का ख्याल रखते हुए डिश बनाएं। पहली होली आपके और उनकी पसंद के नाश्ते से होगी, तो उनका दिन भी बन जाएगा और आपकी होली भी यादगार हो जाएगी। 

रंग लगाकर करें दिन की शुरुआत
होली की शुरुआत अपने पार्टनर को खास महसूस कराकर करें। शादी के बाद पहली होली है तो पार्टनर के लिए अपने चेहरे को बेरंग रखें और उन्हें सबसे पहले मौका दें कि वह आपको रंग लगाएं। साथ ही होली की सुबह की शुरुआत आप भी उनके गालों को गुलाल से रंग के शुरू करें।

पार्टनर संग होली पर करें डांस
होली पर मौज मस्ती और नाच गाना भी होता है। आप भी पार्टनर संग होली के मौके पर डांस कर सकते हैं। हालांकि ऐसा जरूरी नही कि होली के उल्हड़ गानों पर डांस किया जाए, आप स्लो और रोमांटिक म्यूजिक पर भी जीवनसाथी संग डांस कर सकते हैं।

पार्टनर को दें होली का गिफ्ट
बता दें शादी के बाद पहली होली को यादगार बनाने के लिए जीवनसाथी को एक खास तोहफा देकर स्पेशल महसूस करा सकते हैं। गिफ्ट महंगा न हो, लेकिन उनकी पसंद और जरूरत का हो सकता है। जब भी वह उस तोहफे को देखेंगे आप दोनों की पहली होली की याद ताजा हो जाएगी।

साथ में वक्त बिताएं
शादी के पहले आपने अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कई बार होली मनाई होगी। लेकिन शादी के बाद जीवनसाथी के साथ आपकी पहली होली है। इस बात का ध्यान रखें और इस बार होली पार्टनर के साथ मनाएं। शाम में रंग खेलने के बाद अक्सर पुरुष अपने दोस्तों या रिश्तेदारों में व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन इस बार पार्टनर का साथ दें। घर पर आने वाले मेहमानों और परिजनों की मिलकर मेहमान नवाजी करें। 

ये भी पढ़ें- Holi 2023 Recipe: स्वादिष्ट केसरिया बादाम ठंडाई से करें होली का स्वागत, फटाफट जानिए रेसिपी

 

 

संबंधित समाचार