तीन महीनों में माफिया अतीक के भाई अशरफ से मिलने 50 लोग बरेली जेल पहुंचे, प्रशासन ने STF को सौंपी सूची

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सभी लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रहे है एसटीएफ, जिला जेल में घोषित किया अलर्ट

बरेली, अमृत विचार : बसपा के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मी सिपाही की हत्या के बाद बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की गतिविधियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जेल प्रशासन ने पिछले तीन महीने में अशरफ अहमद से मिलने वाले 50 लोगों की सूची तैयार कर एसटीएफ को सौंपी है। अशरफ से मिलने वालों में प्रयागराज, लखनऊ, मुंबई और कौशांबी के लोग शामिल हैं। सबसे ज्यादा संख्या प्रयागराज के लोगों की है।

अतीक के भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद करने के बाद जेल प्रशासन सक्रिय हो गया है। अशरफ की सुरक्षा बढ़ाते हुए उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भी बदल दिया गया है। अशरफ की निगरानी के लिए पहले जेल कर्मियों की ड्यूटी दिन में तीन बार बदली जाती थी लेकिन अब पांच बार बदली जा रही है। एसटीएफ मुख्यालय के निर्देश पर बरेली एसटीएफ की एक यूनिट ने जिला जेल में डेरा डाला है जो अतीक के भाई से मिलने वालों से लेकर उसकी हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुई है। अशरफ से जेल में मिलने वालों की सूची भी एसटीएफ ने मांगी थी।

जेल प्रशासन पहले ही अशरफ को उसके बैरक से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसकी निगरानी बढ़ाते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर उनकी ड्यूटी तय की है। करीब ढाई साल पहले अशरफ नैनी जेल से बरेली जिला जेल में स्थानांतरित किया गया था। अशरफ जिला जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। प्रयागराज की घटना के बाद शासन स्तर से अलर्ट जारी किया गया।
मुख्यालय से आ सकती है एसटीएफ की टीम

उमेश पाल हत्याकांड के बाद लखनऊ तक सरगर्मी शुरू हो गई है। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश और एडीजी प्रशांत कुमार खुद हत्याकांड की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एसटीएफ मुख्यालय से कुछ अधिकारियों की टीम यहां के हालात का जायजा लेने के लिए जिला जेल पहुंच सकती है।

अशरफ से मिलने वालों का खंगाला जाएगा आपराधिक इतिहास
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से मिलने वाले 50 लोगों की सूची तैयार कर एसटीएफ को सौंप दी गई है। अब एसटीएफ सूची में शामिल लोगों का आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ उनके संबंध में दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है। मुख्य तौर पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अशरफ से इन लोगों की मुलाकात के पीछे क्या उद्देश्य था।

जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से पिछले तीन महीने में करीब 50 लोगों ने मुलाकात की है। इनकी सूची एसटीएफ को सौंप दी है। जेल में अलर्ट जारी कर स्टाफ को और सक्रिय किया गया है। एसटीएफ का जेल प्रशासन पूरी तरह सहयोग करेगा - राजीव शुक्ला, जिला जेल अधीक्षक।

ये भी पढ़ें- बरेली, पीलीभीत सहित 8 जनपदों में एक साथ शुरू होगा 'निधि आपके निकट 2.0'

संबंधित समाचार