किच्छा: मुखबिर ही करने लगा चरस की तस्करी, गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

आधा किलो से अधिक बरामद, एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

किच्छा, अमृत विचार। पुलिस की मुखबिरी करते-करते पैसों के लालच में युवक ने चरस की तस्करी शुरू कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों में चरस खरीद कर उत्तराखंड- यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में सप्लाई करने लगा।

जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाने की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम ने पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलभट्टा फ्लाईओवर के पास से चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बसंत सिंह निवासी ग्राम दियारखोली, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल बताया।

पुलिस ने आरोपी के पास से 541 ग्राम अवैध चरस को बरामद की। पुलभट्टा थाने में सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी से पुलिस के लिए मुखबिरी करता है और पुलिस से मेलजोल के चलते पैसे के लालच में चरस की तस्करी शुरू कर दी। बसंत ने बताया कि उसने हल्द्वानी निवासी नवीन सिंह से 80 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से चरस खरीदी थी और ग्राम भिलौर, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, यूपी निवासी ओम प्रकाश को चरस पहुंचाने जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करीब 55 हजार रुपये आंकी जा रही है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बसंत व हल्द्वानी निवासी नवीन सिंह के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है।