हल्द्वानी: मांगों को लेकर युवाओं ने शुरू किया डिजिटल सत्याग्रह
मांगों को लेकर दो घंटे में किए 55 हजार से अधिक ट्वीट
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले और विरोध करने पर युवाओं पर लाठीचार्ज करने और उत्पीड़न से युवाओं में रोष है। युवाओं ने अब सरकार और शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए डिजिटल सत्याग्रह की मुहिम शुरू की है।
उत्तराखंड युवा एकता मंच, उत्तराखंड बेरोजगार संघ सहित तमाम बेरोजगार, युवा हितैषी संगठनों ने डिजिटल सत्याग्रह का आह्वान करते हुए प्रदेश के युवाओं से रोजाना शाम 5 से 7 तक सोशल मीडिया पर कम से कम 50 से 60 साथियों के ट्वीट्स व अन्य लोगों की पोस्ट को रिट्वीट करने और पोस्ट शेयर करने की अपील की है।
युवाओं का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए संवैधानिक तरीके से विरोध जारी रखें। डिजिटल आंदोलन के पहले ही दिन ट्विटर पर #UKCBI, #devbhoomi_demand_cbi, #उत्तराखंडमांगेसीबीआई हेस्टैग ट्रेंडिंग पर थे। रविवार को लगभग 2 से 3 घंटों के अंदर ही #UKCBI हैस्टैग पर दो हजार ट्वीट्स हो गए। वहीं अन्य हैस्टैग की संख्या मिलाकर यह आंकड़ा 50 से 55 हजार तक पहुंच गया।
