Video : खुले बाल, पैंट का बटन खोल टॉपलेस हुईं Uorfi Javed, ट्रोलर्स बोले- पोर्न स्टार ही बन जाओ
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद के फैशन के आगे हर कोई फेल हैं। एक्ट्रेस का हर ऑउटफिट सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है। फिर चाहे वो साइकिल की चैन से ड्रैस बनानी हो या फिर फेंके गए पत्थर से मिनी स्कर्ट। अपनी कातिलाना अदाओं से दीवाना बनाने वाली उर्फी जावेद ने इस बार तो सारी हदें पार कर दी है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे टॉपलेस नजर आ रही है। इतना ही नहीं उर्फी सबके सामने पैंट के बटन खोलती भी दिख रही हैं।
उर्फी पिंक कलर के खुले बालों में आईं नजर
उर्फी ने अपने नए वीडियो में डेनिम की जींस पहनी हुई हैं। हालांकि उन्होंने इस पैंट का बटन खोला हुआ है। एक्ट्रेस ने डेनिम की पूरी शर्ट को इस तरह से कट किया है कि उसमें सिर्फ स्लीव्स ही बचीं हैं। पिंक कलर के खुले बालों के साथ उर्फी अपनी बोल्डनेस को खूबसूरती के साथ कैरी करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
https://www.instagram.com/p/CpHcv-5tlxz/?hl=en
फैंस ने किए रिएक्ट
उर्फी जावेद की गंदी हरकतें देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- हद कर ली आपने। एक बोला- इससे शादी कौन करेगा ये दुनिया को अपना सब दिखा रही है। एक आपा खोते हुए बोला- इसके पीछे जंगली कुत्ते छोड़ दो। एक बोला- जब ऐसी हरकतें कर रही हो तो पोर्न स्टार ही बन जाओ। अन्य ने कहा, इसकी वजह से इंस्टाग्राम बंद होने वाला है।
ये भी पढ़ें : Kareena Kapoor Throwback Photos : 14 साल बाद सामने आईं फिल्म '3 इडियट्स' से करीना कपूर की लुक टेस्ट तस्वीरें, क्या आपने देखी?