महोबा में ट्रक में फंसकर दो किलोमीटर तक घिसटी स्कूटी, दादा-पोते की मौत, देखें VIDEO
महोबा (उप्र)। महोबा जिले में एक ट्रक की चपेट आयी स्कूटी उसमें फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गयी और इस हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत शिक्षक और उनके पोते की मौत हो गयी।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामप्रवेश राय ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक उदित नारायण चंसौरिया (66) शनिवार को अपने छह साल के पोते सात्विक के साथ स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बीजानगर मोड़ के पास उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
पूरे दो किलोमीटर तक इस डंपर में स्कूटी फँसकर घिसटती रही। दो साल का मासूम भी इसमें फँसा रहा। दिल्ली जैसी ये घटना यूपी के महोबा की है। pic.twitter.com/7QKIV9HB18
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) February 26, 2023
उन्होंने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गयी। इस हादसे में उदित नारायण और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: 'अडानी जैसा एक व्यक्ति आज हाथी जैसा मोटा बन गया है', कांग्रेस महाधिवेशन में खड़गे का निशाना
