शिक्षा के बिना जीवन अधूरा, समाज को दिशा देता है शिक्षित: विधायक अंकुर राज
पूराबाजार, अयोध्या। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति प्रत्येक दिशा में सफलता अर्जित करते हुए समाज और देश की को नई दिशा दे सकता है। इसलिए आज हम सबका दायित्व है कि अपने बच्चों को शत-प्रतिशत शिक्षित करें ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्माण करते हुए माता-पिता का नाम रोशन करें।
उक्त उदगार दुर्गेश नंदिनी स्कूल चरेरा में वार्षिकोत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि संत कबीर नगर के विधायक अंकुर राज तिवारी ने व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि भारतीय संस्कृति सेवा दिल्ली के अधिकारी दिव्यांश शुक्ला ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं। इन्हें संस्कार युक्त एवं देश प्रेम की शिक्षा देकर आगे बढ़ाना होगा। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
मुख्य अतिथि व संस्थापक अवधेश कुमार सिंह ने मेधावी छात्र छत्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अरुणोदय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, डॉ नीतू सिंह, सौरभ सिंह, माया सिंह, सौरव सिंह, सुदीप भूषण सिंह, अरविंद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाध्यापक समीर श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:-आगरा: डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेस मैरी ने किया ताजमहल का दीदार
