महाराष्ट्र: औरंगाबाद में ‘G-20 सम्मेलन’, लगा ड्रोन कैमरों पर प्रतिबंध
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होने वाले जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में 25 फरवरी से 02 मार्च तक ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। औरंगाबाद शहर के पुलिस आयुक्त डॉ निखिल गुप्ता ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यहां 27 से 28 फरवरी तक जी-20 सम्मेलन हो रहा है।
ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला, आरोप टीएमसी पर
सम्मेलन में विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और वे यहां 25 फरवरी से 02 मार्च तक रुकेंगे तथा शहर के होटल रामा इंटरनेशनल, जालना रोड औरंगाबाद, होटल विवांता ताज, हुडको कॉर्नर में रुकेंगे और यूनिवर्सिटी की गुफाओं, बीबी का मकबरा एवं अन्य जगहों का दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि ऐसे स्थानों पर कुछ असमाजिक तत्वों और अन्य व्यक्तियों द्वारा ड्रोन के प्रयोग किये जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए औरंगाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के तहत ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें - CM नीतीश कुमार का दावा: सभी विपक्षी दल लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ें, BJP सिमट जाएगी 100 से भी कम सीटों पर