हल्द्वानी: तो क्या सुशीला तिवारी Hospital से एक और Doctor देने वाले हैं 'Resignation'
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक जल्द ही अपने पद से त्यागपत्र देने वालें हैं। इसकी चर्चाएं पूरे अस्पताल में जोरों से चल रही हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन को अभी तक कोई इस्तीफा नहीं मिला है।
कुमाऊं के सबसे बडे़ अस्पताल एसटीएच से होनहार चिकित्सकों के नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी है। सूत्रों की माने तो विभागाध्यक्ष के उत्पीड़न और काम न करने देने की वजह से परेशानी होकर चिकित्सक ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन इन लापरवाह विभागाध्यक्षों के ऊपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ऐसे में एक बार फिर उत्पीड़न से परेशान एक चिकित्सक के नौकरी से इस्तीफा देने की चर्चा है। जानकारों की माने तो उक्त चिकित्सक मार्च प्रथम सप्ताह में कॉलेज प्रशासन को इस्तीफा भेज सकते हैं। इधर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि फिलहाल किसी चिकित्सक के इस्तीफा देने की जानकारी नहीं है और न ही उनके पास कोई पत्र पहुंचा है।
