VIDEO : MLA Raju Pal Murder Case के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या, सुरक्षाकर्मी की भी मौत, हमलावरों ने बरसाईं गोलियां और बम
अमृत विचार, प्रयागराज। प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें उनकी मौत हो गई। हमले में गवाह समेत दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बताया जा रहा है करीब तीन लोग इस हमले में घायल हुये थे। जिसमें मुख्य गवाह की मौत हुई है। एक सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल है, पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिसकर्मी को वेंटीलेटर पर रख गया था,लेकिन कुछ देर बाद इलाज के दौरान सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है।
हमलावरों ने धूमनगंज इलाके में यह हमला किया है। बताया जा रहा है कि गवाह और पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस दौरान हमलावरों ने देशी बम का इस्तेमाल किया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस की भारी फोर्स तैनात की गई है।
प्रयागराज: राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो #Prayagraj #RajupalHatyakand #PrayagrajFiring @ADGZonPrayagraj @igrangealld @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/4eYlrAIFrf
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 24, 2023
बसपा विधायक रहे राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल समेत उनके दोनों सुरक्षाकर्मियों पर हमला हुआ था। हमले में घायल तीनों लोगों को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप की मौत हो गई। वहीं दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अभी तक हमलावरों के बारे में पता नहीं चल पाया है। यह हमला शुक्रवार को कोर्ट से वापस लौटते समय उमेश पाल पर हुआ है। कोर्ट में बीएसपी विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड की सुनवाई चल रही है। बता दें कि इलाहाबाद पश्चिमी के बीएसपी विधायक रहे राजू पाल की साल 2005 में 25 जनवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । मौजूदा समय में राजू पाल की पत्नी पूजा पाल कौशाम्बी की चायल सीट से सपा से विधायक हैं।
गौरतलब है कि चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत सभी आरोपी जेल में बंद हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य पर हमला हुआ हो। इससे पहले उनके भतीजे पर भी हमला हो चुका है। यह हमला धूमनगंज थाना क्षेत्र के साकेत नगर के समीप हुआ था। उनके भतीजे को सरिया से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया था। उस समय कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह हमला साल 2021 में 22 मार्च के दिन होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023: विधानसभा अध्यक्ष ने अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त करने के दिए निर्देश
