रुद्रपुर: छात्र ने सपा नेता पर लगाया पिस्टल से फायर झोंकने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। डिग्री कॉलेज के एक छात्र ने सपा नेता एवं किराना स्टोर संचालक पर बेवजह अपनी पिस्टल से फायर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी घटना को लेकर सपा नेता ने गुरुवार को कोतवाली में धरना प्रदर्शन भी किया था। मगर छात्र की तहरीर आने के बाद मामला कुछ ओर ही निकला।

सम्बलहेड़ा मुजफ्फरनगर हाल निवासी भूरारानी रोड अलीम ने बताया कि वह रुद्रपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का छात्र है। आरोप था कि 23 फरवरी को वह अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई कर रहा था। साढ़े 12 बजे भूख लगी तो वह दोस्त शिवम सिंह, गुलशेद अली के साथ खाने का कुछ सामान लेने के लिए बाहर मोड़ पर स्थित सपा नेता एवं किराना स्टोर स्वामी सतपाल ठुकराल की दुकान पर चला गया।

उन्होंने दुकान स्वामी से बिस्कुट व चिप्स का पैकेट मांगा तो दुकान स्वामी सतपाल ने पिस्टल उस पर तानते हुए फायरिंग कर दी। जिससे वह बाल-बाल बचा। इस दौरान सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोप था कि दुकान स्वामी ने जानबूझकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने छात्र की तहरीर पर आरोपी सपा नेता एवं दुकान स्वामी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि गुरुवार को सपा नेता सतपाल ठुकराल ने कोतवाली में इसी घटना को लेकर धरना भी दिया था। साथ ही पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें सपा नेता खुद फायरिंग करने की बात करते दिखे।

 

संबंधित समाचार