अयोध्या : मूकबधिर बच्चों को बांटा टीएलएम किट
अमृत विचार, अयोध्या। राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में शुक्रवार को मंदबुद्धि मूकबधिर विद्यालय के बच्चों को सहायक शिक्षक सामग्री में टीएलएम किट वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परमहंस आश्रम के महंत राम उजागर दास, मुख्य अतिथि रामकथा संग्रहालय के उपनिदेशक योगेश कुमार व विशिष्ट अतिथि विशाल मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण, स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र आदि भेंट करते हुए स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार तिवारी ने मंदबुद्धि मूकबधिर विद्यालय के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों को टीएलएम किट वितरित किया। इस अवसर पर रामकेश मीना, प्रदीप कुमार तिवारी, एसबी सागर प्रजापति, बसन्त राम, अंकित कुमार मिश्र, अभय द्विवेदी, शरद तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच : ई - रिक्शा में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
