सीतापुर महायोजना पर आपत्ति दाखिल करने की कल है Last Date
By Jagat Mishra
On
सीतापुर, अमृत विचार| सीतापुर महायोजना के अंतर्गत लगाई गयी प्रदर्शनी में इस योजना से सम्बंधित आपत्तियों और सुझावों को लिया जा रहा है| प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की सुनवाई नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा गठित सुनवाई समिति द्वारा की गयी। जिसमें तीन दिवसीय आपत्तियों के निस्तारण के दूसरे दिन प्राप्त 129 आपत्तियां की सुनवायी की गयी।
नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो भी आपत्तियां शेष रह गयी हैं उनकी सुनवाई 24 फरवरी तक की जायेंगी। उन्होंने सभी आपत्तिकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सभी आपत्तियों का निस्तारण मानक के अनुरूप शासन द्वारा गठित सुनवाई समिति द्वारा कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें - 84 कोसी परिक्रमा यात्रा: नगवा पहुंचा रामादल, प्रशासन ने किया साधु-संतों का स्वागत