हल्द्वानी: बदमाशों की संपत्ति पर लगा पुलिस का ताला, कुमाऊं में अभियान तेज
हल्द्वानी, अमृत विचार। बदमाशी के बूते बेहिसाब संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कुमाऊं में ऐसे बदमाशों पर कड़े केस लगाकर अब पुलिस ने उनकी संपत्तियों को कुर्क करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत ऊधमसिंहनगर से हुई है, जहां दो करोड़ से अधिक की संपत्ति पर पुलिस कुर्क कर चुकी है। इसके बाद अब कुमाऊं के अन्य जिलों में मौजूद बदमाशों की संपत्ति पर पुलिस का एक्शन शुरू हो चुका है।
आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि राज्य में गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्तीकरण की यह पहली कार्यवाही है। इसके तहत स्मैक तस्कर फाजिल खां व गौ तस्कर वसीम की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस ने वार्ड 20 पुलभट्टा के रहने वाले फाजिल खां की दो बीघा व्यवसायिक जमीन (कीमत करीब 50 लाख) कुर्क की है।
जबकि वसीम का एक मकान कीमत करीब 20 लाख, एक अन्य मकान कीमत करीब 10 लाख, वसीम के भाइयों के नाम पर एक पिकअप कीमत करीब 5 लाख, एक टैम्पो कीमत करीब 1 लाख, एक मोटर साइकिल कीमत करीब 50 हजार रुपए कुर्क की है। इनकी कुल कीमत करीब 2 करोड 6 लाख 50 हजार रुपए है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ पूरे कुमाऊं में 13 अभियोग दर्ज हैं, जिसमें 25 अपराधियों की कुल 14 करोड़ 42 लाख 35 हजार रुपए की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ये सभी अपराधी गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध हैं।
