हल्द्वानी: बंगलौर के जालसाज ने दो लोगों को बेच दी एक ही जमीन
भरतपुर में डेढ़ हजार वर्ग फिट जमीन कर दी गई दो लोगों के नाम
बरेली के पीड़ित ने आईजी से की शिकायत, एसआईजी जांच शुरू
हल्द्वानी, अमृत विचार। बंगलौर के एक जालसाज ने अपनी जमीन का सौदा दो लोगों को कर दिया। मामला तब खुला जब जमीन का पहला क्रेता बाउंड्री वॉल कराने के बाद अपनी जमीन पर पहुंचा। वहां पहले क्रेता को जमीन का दूसरा मालिक मिल गया। अब इस मामले में आईजी के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया गया है।
आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे को दी शिकायत में एबीआई बाजार कैंट रोड बरेली उत्तर प्रदेश निवासी पुष्पा पाण्डे पत्नी ललित पाण्डे ने कहा, कल्पना चावला रोड बंगलौर निवासी विपिन चंद्र तेवाड़ी पुत्र केशव दत्त तेवाड़ी ने वर्ष 2019 में उन्हें अपनी पत्नी के नाम की 1560 स्क्वायर फीट जमीन बेची थी। यह जमीन भरतपुर हल्द्वानी में थी और जमीन खरीदने के बाद उन्होंने बाउंड्री वॉल भी बना दी।
कुछ समय बाद वह अपनी जमीन पर पहुंचे तो बाउंड्री वॉल गायब थी और मौके पर जमीन का दूसरा मालिक खड़ा था, जिसने अपना नाम मनोज जोशी बताया। मनोज जमीन की रजिस्ट्री भी दिखाई। इस मामले में जब पीड़ित ने आरोपी विपिन को फोन किया तो वह कहने लगा कि जो करना है कर लो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पीड़ित ने आईजी से इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है।
