विधानसभा में बोले अखिलेश यादव- नहीं है सरकार की Credibility, सुरेश खन्ना ने दिया जवाब
राज्यपाल के अभिभाषण पर यूपी विधानसभा में बोल रहे नेता प्रतिपक्ष
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया था,जिसका आकार 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये है। आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बतौर नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से कई सवाल किये। अखिलेश यादव ने कहा की यूपी सरकार की कोई क्रेडिबिलिटी है ही नहीं। उन्होंने कहा की बीते दो कार्यकाल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन विकास का काम कोसों दूर है। इसके जवाब में योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश की जनता लगातार हमे जीत दिला रही है और ये ही हमारी असली क्रेडिबिलिटी है।
अखिलेश ने कहा कि किसान, रोजगार, औद्योगिक गलियारे, एक्सप्रेसवे जैसे कई बातों का उल्लेख तो सरकार कागजों में करती है लेकिन इसको लेकर कोई काम नहीं करती। अखिलेश ने कहा कि इससे पहले हुए प्रदेश में निवेश का कोई हिसाब क्या सरकार दे सकती है ? अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के मंत्री निवेश और एमओयू के नाम पर केवल टहलने का काम करते रहे। उन्होंने सीएम योगी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके मंत्री आपको केवल झूठ बताते हैं। सच्चाई ये है कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को भाजपा अपना शिलापट लगाकर बखान करने में जुटी है। इससे पहले अखिलेश यादव ने जाति जनगणना की मांग सदन में उठाई और कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ -सबका विकास -सबका विश्वास। लेकिन बिना जातीय जनगणना के कैसे किसी का विकास संभव है।
अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर ओपी राजभर और मंत्री डॉक्टर संजय निषाद से भी उनकी राय मांगी। अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में मां-बेटी की हत्या, कई जिलों में हुई कस्टोडियल डेथ, कानूनी कार्रवाई में भेद-भाव करने जैसे आरोप भाजपा सरकार पर लगाए। अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश में बुलडोजर चलता जरूर है लेकिन मजलूमों पर। अधिकारीयों को कौन ऐसे निर्देश देता है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार में बने स्टेडियम में आज प्रदेश भर के खिलाड़ी आते हैं। भाजपा सरकार प्रदेश में अभी तक एक स्टेडियम भी नहीं बनवा सकी है। अखिलेश ने कहा कि चाहे वो फाइनेंसियल इन्क्लूसिव हो या फिर दूसरी चीजें यूपी बेहद नीचे है। अखिलेश सरकार ने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यूपी महिला अत्याचार, बलात्कार और हिंसा जैसे मामलों में पहली पायदान पर खड़ा है।
वित्तमंत्री के गृह जनपद में मेडिकल कॉलेज पर उठाये सवाल
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के गृह जनपद शाहजहांपुर में बने मेडिकल कॉलेज को लेकर सवाल उठाया। अखिलेश ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बना दिया लेकिन उसमें न तो डॉक्टर हैं और न ही स्टाफ। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल पूरे प्रदेश में कैसा होगा ये खुद ही समझा जा सकता है। अखिलेश ने पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
ये भी पढ़ें -Breaking News: एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक विजमा यादव को सुनाई डेढ़ साल की सजा