अयोध्या: रोजगार मेले में 280 के मुकाबले सिर्फ 121 लोगों को मिला रोजगार
मवई, अयोध्या। तहसील सभागार में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 280 बेरोजगारों के सापेक्ष मात्र 121 को रोजगार मिल सका। तहसील सभागार में रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से किया गया। विधायक रामचन्द्र यादव के पुत्र आलोक यादव ने उद्घाटन किया।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के उप निदेशक परमवीर कृष्णा ने कहा कि रोजगार मेले में टेक्निकल व नान टेक्निकल कार्मिकों के चयन को निजी क्षेत्र की पांच कंपनियां ने भाग लिया है। मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नाकोत्तर व विभिन्न डिप्लोमा धारक युवाओं ने भाग लिया।
मेले में 280 प्रतिभगियों ने प्रतिभाग किया। 121 चयनित बेरोजगारों को रोजगार दिया गया। कहा कि होली हर्ब्स में 32, ब्राइट फ्यूचर में 27, पीपल ट्री में 41, निमिया में की 21 को चयनित किया गया। मेले में एसडीएम स्वप्निल यादव, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-हराइच: कारागार के फॉर्म में उत्पादित सब्जियों की श्रेणी को मिले पांच पुरस्कार