गरमपानी: बेतालघाट के रतौड़ा गांव में पचास से ज्यादा ग्रामीण बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में लोग तेजी से सर्दी, ज़ुकाम, बुखार की चपेट में आ रहे हैं। रतौडा़ गांव में पचास से ज्यादा लोग पस्त है। कोसी घाटी जन सेवा समिति ने गांव में शिविर लगाकर लोगों के उपचार की मांग उठाई है।

मौसम बदलाव से गांव के लोग तेजी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों गरजोली गांव में एक साथ कई लोगों के बीमार पड़ने के बाद समीपवर्ती तिपोला व टूनाकोट गांव में ग्रामीण बीमारी की जद में आ गए। अब बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा़ गांव के करीब पचास से ज्यादा बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आकर पस्त हैं। कई नौनिहाल स्कूल तक नहीं जा पा रहे।

लगातार बीमारो की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत है। दवाइयों के लिए बेतालघाट व गरमपानी रुख करना मजबूरी बन चुका है। कोसी घाटी जन सेवा समिति के दयाल  दरमाल, मदन सिंह, कुबेर सिंह, भुवन सिंह, विरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, दयाल आदि ने स्वास्थ्य विभाग से गांवों में शिविर लगा लोगों के स्वास्थ्य जांच की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार बीते सप्ताह भर से भी अधिक समय से ग्रामीण बीमार पड़े हुए हैं। लोगों ने समय रहते गांव में शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग की है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गरमपानी डा. सतीश पंत के अनुसार विशेष टीम का गठन कर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

संबंधित समाचार