अयोध्या: परवान चढ़ा निवेश प्रस्ताव तो मिलेगी सुविधाओं की सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उद्योग केंद्र को मिला है 14288 करोड़ का प्रस्ताव 

अयोध्या, अमृत विचार। जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के बीच केंद्र और प्रदेश सरकार रामनगरी अयोध्या को आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त वैश्विक पर्यटन नगरी बनाने की कवायद में जुटी है। जिसके लिए 30 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। भविष्य की वैश्विक पर्यटन नगरी अयोध्या को आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस करने के लिए कारोबारियों और उद्यमियों ने भी सरकार को हजारों करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है। अकेले जिला उद्योग केंद्र को 14288 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। निवेश के प्रस्ताव धरातल पर उतरे तो रामनगरी में आधुनिक सुख-सुविधाओं की सौगात मिलेगी। साथ ही उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे 42 हजार रोजगार भी सृजित होंगे। 
     
सरकारी प्रयासों से विकसित हो रही नव्य और भव्य अयोध्या में एस्ट्रोकूल कल्चरल ने रामायण आधारित दो हजार करोड़ की लागत से आध्यात्मिक रामराज्य पार्क, अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप ने तीन हजार करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पास कॉलोनी, पानामैक्स इंफोटेक लिमिटेड ने 500 करोड़ की लागत से थ्री डी ट्विन सिटी, सन इंफ्रा इंजीनियरिंग प्रा. लिमिटेड ने 150 करोड़ से सिविल लाइन में फाइव स्टार होटल व कुमारन इंटरप्राइजेज ने 150 करोड़ से थ्री स्टार होटल, चंदन हॉस्पिटल लिमिटेड ने 500 करोड़ से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड 600 करोड़ से पर्यटन विकास के लिए 500 कमरे का होटल, हारमोनी इंफ्रा रियलिटी ने 500 करोड़ से भवन निर्माण एवं विकास की इच्छा जताई है। वहीं प्रवासी भारतीय की फर्म ईको होट्ल्स यूके ने अयोध्या समेत अन्य जगहों पर 10 होटल खोलने की बात कही है। उधर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए देश में कागज निर्माण की अग्रणी कंपनी यश पैका लिमिटेड ने जागृति योजना के तहत निर्माण मशीनरी के आधुनिकीकरण पर 550 करोड़ व बायोडिग्रेबुल दोना-पत्तल-गिलास तथा बायोमास फ्यूल निर्माण पर 300 करोड़, अमृत बाट्लर्स प्रा. लिमिटेड ने अपने कारबोनेटेड साफ्ट ड्रिंक व पैकेज्ड ड्रिंक इकाई के विस्तार में 250 करोड़, राधिक मिल्क एवं मिल्क प्रोडक्टस ने हाईवे स्थित संयंत्र की क्षमता पांच लाख लीटर प्रतिदिन करने के लिए 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। जबकि अयोध्या डेवलेपर्स ने 1000 करोड़ की लागत से इंडस्ट्रीयल पार्क की स्थापना की इच्छा जताई है। 
  
उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पांडेय का कहना है कि प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। देशी-विदेशी निवेशकों ने जनपद में 14288.45 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। जिससे 42014 को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए योजना बनाकर कार्रवाई शुरू की गई है। संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निवेशकों की बैठक करवाकर बाधाओं को दूर कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - UP Budget 2023: मायावती और अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मात्र चुनावी प्रलोभन और दिशाहीन है ये बजट

संबंधित समाचार