अयोध्या: मिड-डे मील का सामान चोरी, भोजन को तरसे नौनिहाल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय गुजरामऊ का मामला 

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत गुजरामऊ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बुधवार को भी मध्यान्ह भोजन नसीब नहीं हुआ। यहां आज बच्चे भूख से व्याकुल दिखे। बता दें कि सोमवार रात मिड डे मील का सामान चोरी हो जाने के कारण यहां भोजन नहीं बन रहा है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर बच्चों के मिड डे मील की व्यवस्था कराए जाने की मांग भी की थी लेकिन उपलब्ध नहीं हुई। 

इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरा मऊ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को सोमवार की रात चोरों ने रसोईघर तथा कार्यालय का ताला तोड़कर खाद्यान्न सामग्री सहित अन्य सामान पार कर दिया था। चोरी के बाद मंगलवार व आज बुधवार को भी बच्चे भोजन की आस लगाए बैठे रहे लेकिन व्यवस्था अभी तक न तो प्रधान द्वारा और न ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ही कराई जा सकी है। विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र संगीता ने बताया अप्रैल 2022 में भी चोरों ने मिड डे मील के खाद्यान्न सामग्रियों सहित अन्य सामानों को पार कर दिया गया था। अभी तक उस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। 

शिक्षामित्र राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया विद्यालय में 63 बच्चों का नामांकन हुआ है। जिनमें बुधवार को केवल 32 बच्चे ही विद्यालय आए हैं। विद्यालय में भोजन की आस में बैठे बच्चों को जब भोजन नहीं मिला तो कुछ घर भोजन करने चले गए। स्नेहा, सेजल, अर्पित व लाजो सहित दर्जनों बच्चों ने बताया विद्यालय में चोरी होने के बाद से हम लोगों को भोजन नसीब नहीं हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने बताया मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बच्चों के मिड डे मील की व्यवस्था अभी नहीं हुई है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: दीवार गिरने से मां-बेटी घायल, लखनऊ रेफर 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर