मुरादाबाद : विधान परिषद में उठा माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान का विषय
विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने नियम 115 के अन्तर्गत दी सूचना
मुरादाबाद,अमृत विचार। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ शिक्षकों को आठ महीने से वेतन भुगतान न होने की पीड़ा उठाई है।उन्होंने नियम 115 के अन्तर्गत सदन में इस मुद्दे को उठाया।
प्रमुख सचिव विधान परिषद के माध्यम से आई इस जानकारी में उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट किया। कहा कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विगत कई वर्षों से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को आठ महीने से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह तदर्थ शिक्षक यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में भी पूरे मनोयोग से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव के मौखिक आदेश पर प्रतापगढ़, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा सहित कई जिलों में मई 2022 के बाद इनके वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि कई जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा लगातार भुगतान किया जा रहा है। आठ महीने से वेतन न मिलने से ऐसे जिलों में कार्यरत तदर्थ शिक्षक और उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने सदन के माध्यम से लोक महत्व के इस विषय पर ध्यान आकृष्ट कराकर लंबित वेतन भुगतान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कांग्रेस की मांग- संसदीय समिति बनाकर अडाणी महा घोटाले की जांच कराए सरकार
