बरेली : संकुल गोष्ठी में स्कूलों को जल्द निपुण बनाने पर हुई चर्चा, कई शिक्षक रहे गायब

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। संकुल गोष्ठी मे शिक्षण सुधार के साथ स्कूलों को जल्द निपुण बनाने पर चर्चा की गई  स्कूल शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार शिक्षण योजना पर चर्चा करने के लिए हर माह न्यायपंचायत स्तर पर संकुल मीटिंग आयोजित होती है। आज ब्लॉक दमखोदा की न्यायपंचायत जोखनपुर की संकुल मीटिंग प्राथमिक विद्यालय खिरनी मे संकुल लीडर व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंत्री दशरथ सिंह गंगवार के निर्देशन मे हुई। गोष्ठी में शिक्षण सुधार के टिप्स दिए गए और उपस्थित सभी शिक्षकों से शासन के महत्वाकांक्षी अभियान निपुण भारत मिशन को जल्द पुरा कर अपने-अपने स्कूलों को जल्द निपुण बनाने पर जोर दिया गया है।

बेहतर व्यवस्था के लिए संकुल लीडर दशरथ सिंह गंगवार ने खिरनी  स्कूल के हेडमास्टर मोहम्मद फारुक की सरहाना की गई। इस दौरान दशरथ सिंह गंगवार, जिला मंत्री चन्द्रसेन दिवाकर, मोहम्मद अकील, रश्मि, कंचन, ऊषा गंगवार, आशिका सचान, शिव सिंह, सुनील बाबू, हरीश गंगवार, जेबा खान,मोहम्मद फाहीम आदि प्रमुख मौजूद रहे।

स्कूल शिक्षा निदेशक के सख्त आदेशों के बावजूद जूनियर हाईस्कूल जोखनपुर के अलावा पुरैनिया,डांडीहमीर,मिन्तरपुर, तेजनगर स्कूलों से कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा। इस पर कड़ी नाराजगी जताई गई।

ये भी पढ़ें :  बरेली: सुधार परीक्षाएं शुरू, एमएससी की परीक्षा में पकड़ा नकलची

संबंधित समाचार