रायबरेली: छत पर सो रहे युवक का शव सुबह घर के सामने रक्तरंजित अवस्था में मिला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिवगढ़ /रायबरेली, अमृत विचार। रात में घर के  दूसरी मंजिल  पर बने कमरे में सो रहे युवक का शव सुबह उसके घर के सामने रक्तरंजित अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ मिला है। युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
       
मामला थाना क्षेत्र के गांव पूरे अमेठियन मजरे सीवन का है। गांव के रहने वाले सचिन सिंह (24 वर्ष )पुत्र परमजीत सिंह बाराबंकी जनपद के हैदर गढ़ में कपड़े की दुकान चलाते थे। सोमवार की शाम को वह परिजनों के साथ खाना खाकर अपने घर की  दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में सोने चले गए थे। मंगलवार की सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो सचिन का शव घर के सामने जमीन पर औंधे मुंह पड़ा  हुआ था ।परिजनों ने उन्हें उठाया तो उनके चेहरे से और मुंह से खून बह रहा था। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

मृतक सचिन की करीब 8 माह पहले हलियापुर गांव निवासिनी रुचि सिंह से विवाह हुआ था। इस समय उनकी पत्नी अपने मायके में थी ।सचिन की मधुबाला गांव में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हैं। थानाअध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि छत से गिरने के कारण युवक की मौत हुई है। युवक किन परिस्थितियों में छत से गिरा है ? इसकी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी: कोर्ट के आदेश पर दहेज मांगने वाले 6 पर केस दर्ज

संबंधित समाचार