महाराष्ट्र: पुणे की सब्जी मंडी में आग लगने से दो टेम्पो जलकर खाक, 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में बीती रात एक सब्जी मंडी में आग लग गई जिसमें करीब 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए और दो टेम्पो जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हडपसर उपनगर में हंडेवाड़ी क्षेत्र के चिंतामणि नगर स्थित बाजार में रात करीब 1.45 बजे हुई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें - BJP के प्रदर्शन के कारण जनपथ के पास यातायात बाधित रहने की आशंका: दिल्ली पुलिस
अधिकारियों ने कहा कि आग से करीब 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बड़ी मात्रा में सब्जियां भी जल गईं। उन्होंने कहा कि इस घटना में दो टेंपो भी जलकर खाक हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - Delhi Mayor Election: दिल्ली को कल मिल जाएगा नया महापौर, अब बिना रुकावट MCD में भी बनेगी AAP की सरकार