संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के बीच सहयोग जरूरी: केरल सरकार 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

तिरुवनंतपुरम। दुनिया भर में विभिन्न संक्रामक बीमारियां अभूतपूर्व चुनौतियां पेश कर रही हैं, ऐसे में केरल सरकार ने संचारी रोगों को फैलने से रोकने के लिए अपने स्वास्थ्य विभाग और पड़ोसी राज्यों के बीच सहयोग पर जोर दिया है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि संक्रामक रोगों को गंभीर रूप से फैलने से रोकने के लिए सीमावर्ती राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को एक-दूसरे के सहयोग से काम करना चाहिए। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्री ने सोमवार को विभिन्न राज्यों की एक अंतरराज्यीय बैठक में ये बाते कहीं, जिसका उन्होंने उद्घाटन किया था।

बैठक में, जॉर्ज ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यकतानुसार आंकड़े साझा करने, पूर्व चेतावनी देने, रणनीतिक कार्य योजनाओं की तैयारी, स्थानीय जागरूकता सामग्री के विकास, रोकथाम और पृथकता दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ समन्वय करना चाहिए। 

ये भी पढ़ें : राजस्थान: स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पर निजी अस्पताल मालिकों के विरोध को लेकर गहलोत ने जताई नाराजगी 

संबंधित समाचार