बनबसा: सीमा पर नेपाली युवक और बालिका को पकड़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बनबसा, अमृत विचार। एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की ओर से चेकिंग के दौरान नेपाल से भारत आ रहे युवक के साथ एक नाबालिग बालिका को पकड़ा गया। मामले के मानव तस्करी से जुड़ा होने के संदेह पर एसएसबी ने युवक और बालिका को नेपाल पुलिस और एनजीओ के सुपुर्द कर दिया गया।  

सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सोमवार को सी कंपनी बनबसा के चेक पोस्ट पर चेकिंग की। इस दौरान टीम ने नेपाल से भारत आ रहे एक युवक और बालिका को संदेह होने पर पूछताछ के लिए रोक लिया। पूछताछ में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। इस पर एसएसबी ने शांति पुनर्वास एनजीओ नेपाल को मौके पर बुलाया। युवक ने अपना नाम कृष्ण सिंह कुंवर पुत्र मनवीर सिंह कुंवर, ग्राम-कोर्ट, नगर पालिका महाकाली, जिला दार्चुला नेपाल और बालिका की पहचान जिला बैतड़ी के रूप में हुई।

कमांडर सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बालिका को अपनी पत्नी बताया। वह दोनों शिमला जा रहे हैं। बालिका को ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। बालिका के पास नागरिकता या शादी का कोई प्रमाण पत्र नहीं था। बालिका के घर संपर्क करने पर पता चला कि वह नाबालिग है।

उसकी उम्र 15 वर्ष है। कृष्ण नाम का युवक उसके माता-पिता की जानकारी के बिना नाबालिग को बहला-फुसलाकर भारत ले जा रहा था। प्रथम दृष्टया मामला मानव तस्करी से संबंधित लगने पर युवक और लड़की को एपीएफ नेपाल और नेपाल पुलिस की मदद से शान्ति पुनर्वास स्थापना गृह गड्ढा चौकी, कंचनपुर नेपाल को सुपुर्द किया गया। टीम में  एसएसआई विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी गौरी शंकर राठौर, महिला आरक्षी लक्ष्मी रावत मौजूद थे। 

संबंधित समाचार