बहराइच: SP ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, सुजौली थानाध्यक्ष बनाए गए ब्रह्म गौड़

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। एसपी ने गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए सुजौली थानाध्यक्ष को हटाते हुए ब्रह्म गौड़ को थानाध्यक्ष बनाया गया है।

दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज वीर पाल सिंह को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी प्रशांत वर्मा के मुताबिक गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज को कर्तव्यों में लापरवाही के चलते लाइन भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के वाचक जगन्नाथ यादव को गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि सुजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार को हटाते हुए उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक नगर का वाचक बनवाया गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों और अन्य अपराधिक वारदात पर अंकुश न लगने के चलते एसपी ने कार्यवाई की है। जबकि सुजौली थानाध्यक्ष अपराध निरीक्षक रूपईडीहा में तैनात ब्रह्म गौड़ को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - समाज का हर वर्ग है भाजपा से त्रस्त, सपा ही विकल्प :गोप

संबंधित समाचार