अयोध्या: मिल्कीपुर का प्राथमिक विद्यालय करमडांडा चैम्पियन आफ वीक बना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिल्कीपुर केे प्राथमिक विद्यालय करमडांडा को चैम्पियन आफ द वीक घोषित किया गया है। 

प्राथमिक विद्यालय करमडांडा ने सर्व शिक्षा अभियान, प्रेरणा एप, निपुण भारत, कायाकल्प समेत अन्य कार्यक्रम में निर्धारित 200 में से 151 अंक प्राप्त किए हैं। जिसके तहत स्कूल को इस बार जिले का चैम्पियन आफ वीक विद्यालय घोषित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि कि जनपद स्तरीय समिति की आख्या पर स्कूल के शिक्षकों, शिक्षिकाओं की टीम भावना एवं कार्य को देखते हुए 18 से 24 फरवरी तक चैम्पियन आफ वीक विद्यालय घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टाफ को प्रमाणपत्र के साथ कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतिस्पर्धा प्रत्येक सप्ताह कराई जाएगी।
 

ये भी पढ़ें - बाराबंकी: खेत की रखवाली करने गए किसान का खून से लथपथ मिला शव

संबंधित समाचार