अखिलेश यादव का बड़ा बयान- दूसरे प्रदेश से आते हैं सीएम योगी, इसीलिए नहीं चाहते हैं जातीय जनगणना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। सपा अध्यक्ष ने विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के दौरान निजी टीवी चैनल से कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरे प्रदेश से आते हैं इसीलिए वो जातीय जनगणना नहीं चाहते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि समाज का विकास जाति जनगणना के द्वारा ही संभव है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास  और निवेश को लेकर केवल खोखले दावे किये गए हैं। जबकि असलियत में किसान,नौजवान और व्यापारियों को बर्बाद करने का काम यूपी सरकार ने किया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगी। 

गौरतलब है कि आज से यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है। आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्र की शुरुआत में अभिभाषण पढ़ा। जिसमें उन्होंने यूपी सरकार के काम का लेखा-जोखा पेश किया,साथ ही योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को लेकर भी बखान किया। राज्यपाल के अभिभाषण का समूचे विपक्ष ने तीखा विरोध किया। तकरीबन एक घंटे के अभिभाषण के दौरान लगातार सरकार और राज्यपाल के विरोध में नारेबाजी होती रही।        

ये भी पढ़ें -UP : सदन के वेल में पहुंचे सपा-रालोद विधायक, राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध जारी  

संबंधित समाचार