मुरादाबाद : 'सड़क निर्माण और मरम्मत में खराब गुणवत्ता पर नपेंगे अधिकारी-ठेकेदार'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिले के प्रभारी व लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने विकास योजनाओं और प्रगति की समीक्षा की

सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करते प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद।

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद ने अपने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को सड़कों के निर्माण और मरम्मत में गुणवत्ता में कमी पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने दो टूक कहा कि इसमें खराबी पर अधिकारी-ठेकेदार दोनों नपेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने में निष्क्रियता नहीं चलेगी। इसकी जवाबदेही तय होगी। 

वह शनिवार को सर्किट हाउस में विकास योजनाओं और परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ में 10-12 फरवरी तक हुए उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता का जिक्र कर इसे ऐतिहासिक बताया। इसमें जिले के उद्यमियों के सहयोग की सराहना की। कहा कि जिले की प्रशासनिक टीम और जनप्रतिनिधि लोगों को रोजगार के लिए प्रोत्साहित कर उनकी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से आगे बढेंगे। उद्यमियों की जो समस्या होगी उसका प्राथमिकता पर निराकरण होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच प्रदेश को इन्वेस्टर्स हब के रूप में विकसित करने की है। सरकार ने औद्योगिकीकरण को बढ़ाने के लिए नीतियों में बदलाव किया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए किए गए एमओयू को संकल्प के साथ यथार्थ पर उतारें। 

बैठक में नगर विधायक रितेश गुप्ता, सदस्य विधान परिषद डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा, निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, नगर आयुक्त संजय चौहान, डीएफओ, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

लाभार्थियों को बांटे चेक
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाबी, मातृ वंदना योजना, स्वयं सहायता समूह, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को चेक, कृषि विभाग के लाभार्थियों को स्प्रे मशीन, स्वयं समूह सखी को साड़ी वितरित कीं। दिव्यांग विभाग के लाभार्थियों को कान की मशीन तथा बाल विकास विभाग की लाभार्थियों को फल की टोकरी बांटीं। 

गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार लाएं
प्रभारी मंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए उनका गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। हेल्थ एटीएम को पूरी तरह क्रियाशील रखने पर जोर देते हुए कहा कि जिन छह हेल्थ एटीएम को सक्रिय कर दिया गया है उन पर मरीज स्वास्थ्य कर्मी की सहायता से चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के साथ चिकित्सकों को उपस्थित रहना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।  

उद्यमियों की सुनी समस्या निस्तारण का भरोसा
प्रभारी मंत्री ने बैठक में आए उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। उद्यमियों में नोमान मंसूरी, आजम मंसूरी, यामिनी अरोड़ा आदि ने अपनी बात रखी। यामिनी अरोड़ा को 63 लाख और हुसैफ मुस्तकीम को 16 लाख के ऋण स्वीकृति के चेक उन्होंने सौंपे। 

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: शिवभक्तों के जत्थे पर हमला, महिलाओं और बच्चों को पूर्व प्रधान के गुर्गों ने पीटा

संबंधित समाचार