हल्द्वानी: आग से झुलसी वृद्धा ने अस्पताल में तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आग से झुलसी एक वृद्ध महिला ने सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार टनकपुर के बिचई निवासी 89 वर्षीय मोती देवी 11 फरवरी की रात अपने कमरे में सो रही थी।

परिजनों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। बताया जाता है कि देर रात अंगीठी से बिस्तर में आग लगग गई। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन मोतीदेवी को लेकर हल्द्वानी एसटीएच पहुंचे। करीब छह दिन इलाज के बाद शुक्रवार की रात वृद्धा ने दम तोड़ दिया। 

संबंधित समाचार