लक्जर पेन के संस्थापक डीके जैन पर डाक टिकट जारी, हैं पायलट और पार्कर जैसे ब्रांड के कलम बनाए
नई दिल्ली। पायलट और पार्कर जैसे ब्रांड के पेन और कई प्रकार की अन्य लेखन सामग्री बनाने वाले लक्जर कंपनी समूह के संस्थापक डी के जैन के 80वें जयंती पर उनके सम्मान में डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है। लक्जर समूह की एक विज्ञप्ति के अनुसार समूह वर्ष 2023 में अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे कर रहा है। जैन को भारत में पेन और अन्य लेखन सामग्री उद्योग का पथ प्रदर्शक माना जाता है।
ये भी पढ़ें - रोल्स रॉयस मरीन: नौसैनिक प्रोपल्सर के लिए कल्याणी स्ट्रेटजिक सर्विस से करार
उन्होंने 1961 में नयी दिल्ली में एक दुकान में हाथ से पेन जोड़ने की एक छोटी इकाई स्थापित की थी। उसमें केवल चार कर्मचारी थे। उन्होंने 1963 में लक्जर ब्रांड शुरू किया । यह समूह अब पार्कर, वाटरमैन और पायलट जैसे विश्व प्रसिद्ध ब्रांडों का स्वामी है और मेक-इन-इडिया का एक शानदार उदाहरण होने के साथ ही 106 देशों में व्यापार कर रहा है।
जैन का 2014 में निधन हुआ और उसके बाद समूह का नेतृत्व उनकी पत्नी उषा जैन (चेयरमैन), पुत्री पूजा जैन गुप्ता (प्रबंध निदेशक) कर रही हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक जैन के 80वें जन्म दिवस पर गुरुवार शाम स्मारक डाक टिकट दिल्ली सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल (विदेशी डाक) ने एक कार्यक्रम में जारी किया जिसमें उनके परिजन और मित्रों के साथ कई गणमान्य व्यक्ति, उद्योग-व्यापार जगत के अनेक लोग तथा कंपनी के सदस्य शामिल थे।
ये भी पढ़ें - NSE: कुछ सूचकांकों में मिलेगी अडाणी विल्मर और अडाणी पावर को जगह
