Mahashivratri 2023: गोंडा में महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर शनिवार को जिले के शिवालयों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का शिव मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। शिवमंदिर बम-बम भोले व ओम नमः शिवाय के जयकारों से गूंज उठे। सड़कों पर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। 

GONDA

शिव की भक्ति में भावविभोर भक्त भोर से शहर के दुःखहरण नाथ मंदिर, खरगूपुर के पृथ्वीनाथ, जयप्रभा ग्राम के पंचमुखी महादेव मंदिर, मनकापुर के करोहानाथ समेत जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोले बाबा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

महाशिवरात्रि पर मंगलवार की भोर से ही पूजा अर्चना और गगनभेदी जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। जगह-जगह लंगर का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा को तांबे के पात्र में जल, फूल, अक्षत, मिष्ठान, बेलपत्र, भांग धतूरा व दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।

यह भी पढ़ें:-Lucknow- Agra Expressway पर भीषण हादसा: कामधेनु स्‍टील के मालिक समेत दो की मौत

संबंधित समाचार