लखनऊ: भाषा विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, शत्रुधन बने मैन ऑफ द मैच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विद्यालय परिसर में पुरुष छात्रावास के छात्रों ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया। क्रिकेट मैच के आरम्भ में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने पारी खेलकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। टीम स्टार इलेवन ने बैटिंग ली और शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 रन बनाए।

LKO01

दूसरी टीम हॉस्टल वॉरियर्स का स्कोर 35 रहा और टीम स्टार इलेवन 81 रनों से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच शत्रुधन यादव रहे। प्रो, एनबी सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करने के साथ साथ खेल में उनकी रुचि को बढ़ावा देते हैं। अंत में उन्होंने सपरिवार विजेता टीम को पुरस्कृत किया। मैच के सफल संचालन में मेहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

मैच के आयोजन में हॉस्टल के छात्र दीपक के साथ वार्डन डॉ. वसी आज़म अंसारी, वार्डन डॉ उधम सिंह और प्रोवोस्ट प्रो एहतेशाम अहमद की विशेष भूमिका रही। प्राकटोरियल  बोर्ड के सदस्य डॉ. मनीष कुमार एवं डॉ भीम सोनकर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Lucknow- Agra Expressway पर भीषण हादसा: कामधेनु स्‍टील के मालिक समेत दो की मौत

संबंधित समाचार