हरदोई में शनिदेव बने खुशी का कारण, एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। हर बिगड़े कामों में शनिदेव पर दोष मढ़ा जाता रहा है, लेकिन दर्द से तड़प रही मुनीषा के लिए शनिदेव ने उसे प्रसव पीड़ा से छुटकारा दिलाया। एम्बुलेंस-102 के ईएमटी शनिदेव ने पायलट के साथ मिलकर 
एम्बुलेंस में ही प्रसव करा कर उसकी झोली में खुशियां डाल दी।

बताया गया है कि पाली इलाके के करीमनगर निवासी छोटे की पत्नी मुनीषा देवी प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी। जिसके चलते मदद के लिए एम्बुलेंस-102 पर कॉल की गई। उसके घर पहुंची एम्बुलेंस मुनीषा को ले कर सीएचसी की तरफ दौड़ पड़ी। इसी बीच रास्ते में उसके प्रसव पीड़ा और तेज़ हो गई। इस पर पायलट ओवेंद्र सिंह और ईएमटी शनिदेव ने बीच रास्ते में एम्बुलेंस रोक कर उसी में मुनीषा का प्रसव कराया। दोनों की सूझबूझ और मेहनत से मुनीषा की झोली खुशियों से भर गई। उसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां दोनों की तबियत बिल्कुल सही बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें -Mahashivratri: शिव मंदिरों पर भक्तों की लगी लंबी कतारें, हर तरफ बम-बम की गूंज   

संबंधित समाचार