अयोध्या : अगर जीना चाहते हो तो मुकदमे वापस ले लो महंत
उदासीन आश्रम के महंत को मिली जान से मारने की धमकी व मांगी दो करोड़ की फिरौती
अमृत विचार, अयोध्या। उदासीन आश्रम के महंत भरत दास को स्पीड पोस्ट के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम विवेक मुनि उदासीन संगत बाबा कुटी मछली गांव मनकापुर गोंडा का बताया है। उसने लिखा है कि भरत दास तुम्हारा काल अब आ गया है। अगर तुम जीना चाहते हो तो मुकदमे वापस ले लो। साथ ही उदासीन आश्रम में रहने के एवज में दो करोड़ रुपये की मांग भी की गई है। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया केस दर्ज कर लिया गया। हस्ताक्षर का मिलान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि पत्र में धमकी देने वाले ने लिखा है कि एक माह के अंदर यह सभी मांगें पूरी नहीं करते हो तो यूपी-बिहार के कई लोग हैं जो आश्रम में घुसकर या बाहर ही तुम्हारी हत्या कर देंगे। महंत भरत दास का कहना है कि इसके पहले भी विवेक मुनि व दयानंद मुनि मौखिक रूप से दो करोड़ रुपये फिरौती और जान से मारने की धमकी के चुके हैं। पुलिस के मुताबिक महंत को धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से चार फरवरी को मिला है। विवेक मुनि और दयानंद मुनि सहित एक अज्ञात के खिलाफ धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : बीईओ से अभद्रता करने वाला हेडमास्टर निलंबित