सुलतानपुर : बीईओ से अभद्रता करने वाला हेडमास्टर निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, सुलतानपुर। खंड शिक्षाधिकारी से अभद्रता करने के आरोप में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने निलंबित प्रधानाध्यापक को बीआरसी लंभुआ से संबंद्ध कर जांच बैठा दी है। 

मामला भदैंया ब्लाक के मलिकपुर डड़वा प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है। यहां 23 जनवरी को बीईओ मनोजीत राव औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। मौके पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका किरन यादव मौजूद नहीं मिलीं। इसके लिए बीईओ ने प्रधानाध्यापक शिव कुमार मिश्र से उपस्थित रजिस्टर और अभिलेख मांगे तो प्रधानाध्यापक ने देने से मना कर दिया।

आरोप है कि अधिकारी से बहस भी की। प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका किरन को अनुपस्थित न दिखाने का दबाव भी अधिकारी पर बनाया गया। मामले की रिपोर्ट बीईओ ने बीएसए को सौंपी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने प्रधानाध्यापक शिव कुमार को निलंबित करते हुए बीआरसी लंभुआ से सम्बद्ध कर दिया है। लंभुआ बीईओ सुधीर कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी है। 

यह भी पढ़ें : अयोध्या : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

संबंधित समाचार