'हरियाणा को नफरत की फैक्ट्री बनाया जा रहा है', दो मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में बोले सुरजेवाला
भिवानी। हरियाणा के भिवानी में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों की जिंदा जलाकर हत्या किये जाने के मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हरियाणा को अब नफरत की फैक्ट्री बनाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि हरियाणा को अब “नफरत की फैक्ट्री” बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार ने ‘जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स’ पर लगाया प्रतिबंध
दो भाइयों का अपहरण कर बजरंग दल के लोगों द्वारा ज़िंदा जलाने की दिल दहलाने वाली दुर्दांत और दर्दनाक घटना ने भारत की आत्मा को छलनी कर दिया है। मोनू मानेसर पर पहले भी हिंसा के केस हैं। साफ है कि ये सरकार के संरक्षण में हो रहा है।
नासीर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35), दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे, जिनका बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था और उनके शव बृहस्पतिवार की सुबह भिवानी के लोहारू में जली हुई कार में मिले थे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक ग्रामीण ने जले हुए वाहन की सूचना दी थी। लोहारू (भिवानी) के पुलिस उपाधीक्षक जगत सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और कार में दो जले हुए शव मिले। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वाहन को कैसे भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर लोहारू लाया गया और फिर उसमें आग लगा दी गई।
परिजनों ने दोनों की हत्या का आरोप बजरंग दल और हरियाणा पुलिस की फिरोजपुर-झिरका सीआईए पर लगाया है। बजरंग दल और पुलिस दोनों ही परिवार के आरोपों को नकार चुके हैं। पुलिस ने बताया कि जुनैद का गोवंश तस्करी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं।
भिवानी पुलिस के अनुसार मामले की जांच भरतपुर जिले के गोपालगढ़ पुलिस थाना की टीम करेंगी। अपहरण, हत्या और शव को ठिकाने लगाने के मामले में भिवानी पुलिस और भरतपुर पुलिस एक दूसरे के सहयोग से मामले की जांच करेगी। मृतकों के परिजनों से डीएनए मिलान के बाद शवों की शिनाख्त की जाएगी।
यह भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग: एकनाथ शिंदे धड़े को दी असली शिवसेना की मान्यता, दिया 'तीर-धनुष' चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश
