लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अब कर सकेंगे मत्स्य अनुवांशिक में इंटर्नशिप

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लविवि और राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसांधन ब्यूरो के साथ हुआ करार

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अब मत्स्य अनुवांशिक इंटर्नशिप कर सकेंगे। इसको लेकर लविवि और राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसांधन ब्यूरो के साथ करार हुआ है।

गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसांधन ब्यूरो के साथ दोनों संस्थाओं के मध्य शोधार्थियों को शैक्षणिक लाभ पहुंचाने के लिये करार किया है। यह अनुबंध लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय व राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसांधन ब्यूरो के निदेशक डॉ. उत्तम कुमार सरकार के मध्य हस्ताक्षरित हुआ।

इससे अब लविवि के जन्तु विज्ञान विभाग के परास्नातक व शोध छात्र व छात्राएं अब जन्तु विज्ञान विभाग के परास्नातक छात्र मत्स्य विभाग में इंटर्नशिप कर सकेंगे। माना जा रहा है कि शैक्षणिक गुणवत्ता में लाभ पहुंचेगा। शोध छात्र राष्ट्रीय मत्स्य अनुवंशिक संसांधन ब्यूरो के वैज्ञानिकों को अपना सह-पर्यवेक्षक बना सकते हैं साथ ही अपने शोध ग्रन्थ का कार्य करने में वहां पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि यह दोनों संस्थानों के मध्य किया गया ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण कदम है जिसका लाभ हमारे छात्र-छात्राओं को बिना किसी गतिरोध के सीधे प्राप्त होगा। इस अवसर पर जन्तु विज्ञान विभाग की प्रो. गीतांजली मिश्रा, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. अमित त्रिपाठी और डॉ. मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 1090 चौराहे के पास फुटपाथ पर लगेंगे ठेले व स्टॉल

संबंधित समाचार