महंत राजूदास से हाथापाई के बाद भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- मेरी हत्या कराना चाहती है BJP सरकार

महंत राजूदास से हाथापाई के बाद भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- मेरी हत्या कराना चाहती है BJP सरकार

लखनऊ। अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास से हाथापाई के बाद सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य  ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा सिर कलम करने पर इनाम रखा गया, लगातार धमकी दी गई और अब हमला भी हो रहा है। यह सब भाजपा सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।   

सपा नेता स्वामी मौर्य ने कहा, 'मैंने महिलाओं, दलितों, आदिवासियों की बात क्या उठाई एक वर्ग के लोग मेरी हत्या की साजिश रचने में लग गए। कोई मेरा सिर काटने के लिए 21 लाख तो कोई 51 लाख की सुपारी रख रहा है। कोई जीभ, कोई हाथ काटने की बात कर रहा है। यह साधु रूप में जो आतंकवादी और अपराधी तत्व हैं, उनके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'ऐसे सार्वजनिक तौर पर बयान देने के बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। इसी वजह से ऐसे धमकी देने वालों के खिलाफ भी सरकार किसी प्रकार की कार्रवाई करने से कतरा रही है।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी सुरक्षा पत्र पीएम और राष्ट्रपति को भेज दिया है। इसके अलावा सीएम और प्रमुख सचिव को भेजा है।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कल एक कार्यक्रम के दौरान मुझ पर हमला किया गया। हमला करने वाले वही लोग थे, जिन्होंने मुझे धमकी दी थी। राजू दास ने मुझ पर हमला किया।' इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। राजू दास ने कहा है कि मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे, जबकि स्वामी मौर्य ने लखनऊ के कमिश्नर को पत्र लिखा है। 

ताजा समाचार

दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों की मौत, लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे पर फिसला
मथुरा: तेज रफ्तार ट्रक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत 
बरेली: सपा नेता की महिला से अश्लील चैट का वीडियो वायरल 
कानपुर में बंद मंदिर खुलवाने पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय: बोली- हर रोज एक घंटे चलेगा अभियान, पांच थानों की पुलिस व PAC तैनात
रायबरेली: कारखाने में घुसकर बदमाशों ने श्रमिक को पीटा, इलाज के दौरान मौत
लखीमपुर खीरी : लूटकांड का मुख्य आरोपी मुन्ना मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली...अदरक व्यापारी के साथ की थी लूट