बरेली : कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य बना राहगीरों और दुकानदारों के लिए मुसीबत, पानी का टैंक पलटा, दुकानों में भरा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। पुल निर्माण समय से हो इसको लेकर दिन-रात काम किया जा रहा है। तेजी से पिलर बनाने काम किया जा रहा है। जिसको लेकर कुतुबखाना से लेकर कोहाड़ापीर तक व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।

शहर के लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर चौकी तक कुतुबखाना पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान वहां के व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। निर्माण कार्य के दौरान उनकी दुकानों में धूल मिट्टी से सामान खराब हो रहा है। आज निर्माण कार्य के दौरान पानी से भरा टैंक पलट गया। जिसका पानी दुकानों में भरने से दुकानदारों को काफी नुकसान हो गया। कपड़ा व्यापारियों की दुकान में पानी भरने से उनके कपड़े भीग गए। वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोग कीचड़ के कारण फिसल कर गिर भी गए।

ये भी पढ़ें- बरेली : गन्ने के खेत में पेड़ से लटककर की आत्महत्या, मानसिक रूप से कमजोर था शख्स

संबंधित समाचार