अयोध्या: 48 घंटे से बूंद-बूंद पानी को तरसे 10 हजार लोग, मचा हाहाकार
रामपथ पर यूटिलिटी डक्ट के लिए जेसीबी से गढ्ढा खोदाई के दौरान टूटी थी पाइप लाइन
अमृत विचार, अयोध्या। रामपथ पर यूृटिलिटी डक्ट के लिए गड्ढा खोदाई के दौरान नगर निगम कार्यालय के सामने पेयजल की मेन पाइप लाइन टूट गई। इसके चलते दर्जनों मोहल्लों के करीब 10 हजार लोग विगत 48 घंटे से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। सोमवार की देर रात से बुधवार की देर शाम तक करीब दो हजार पेयजल पाइप कनेक्शन की टोटियां सूखी पड़ी हैं। बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कराया। जल कल विभाग ने बुधवार की देर रात पानी की सप्लाई चालू होने की संभावना जतायी है।
सआदतगंज से नयाघाट तक 13 कि.मी. लम्बे रामपथ पर यूटिलिटी डक्ट के निर्माण के लिए सआदतगंज, सिविल लाइंस व रिकाबगंज क्षेत्र में थोड़ी-थोड़ी दूर पर गड्ढों की खोदाई हो रही है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग अपने कांट्रैक्टर कम्पनियों के माध्यम से करवा रहा है। बताते हैं कि सोमवार की देर रात जेसीबी से गड्ढे खोदे जा रहे थे।
इसी दौरान सिविल लाइन नगर निगम के सामने जमीन के करीब दो मीटर अंदर से गुजर रही पेयजल की मेन पाइप लाइन टूट गई। इसके अलावा तीन अन्य पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस पाइप लाइन से सआदतगंज, सिविल लाइन व पुलिस लाइन वार्ड के करीब 1600 पेयजल पाइप लाइन के कनेक्शन जुड़े हैं। कास्ट आयरन की यह मेन पाइप लाइन 1956 में पड़ी थी। इससे मौजूदा समय में आठ नलकूप जुड़े हैं। इसमें नगर निगम परिसर में स्थित सीडब्ल्यूआर व टंकी से सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति होती है। मेन पाइप लाइन टूटने के कारण सआदतगंज, सिविल लाइंस, पुलिस लाइन वार्ड से जुड़े सिविल लाइन, ऋषि टोला, महाजनी टोला, खिड़की अली बेग, कसाबबाड़ा सहित अन्य कई मोहल्लों में पानी न आने से 48 घंटों से हाहाकार मचा हुआ है।
गड्ढे में गिरा बच्चा व पीएनबी के मैनेजर
यूटिलिटी डक्ट के लिए सिविल लाइन में जगह-जगह खोदे गए गड्ढे से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार-बुधवार को पानी भरे गड्ढे में कई लोगों के गिरने का समाचार मिला। मंगलवार की रात सेंट्रल बैंक के सामने खुदे गड्ढे में एक बच्चा गिर गया। गनीमत रही कि उस गड्ढे में जब वह बच्चा डूब रहा था तो उसका हाथ लोगों को बाहर दिख गया। किसी तरह से लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद उसी गड्ढे में पंजाब नेशनल बैंक के एक मैनेजर व एक साइकिल सवार भी गिर पड़ा। हालांकि दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बुधवार को दिन भर गड्ढे में पानी रिसता रहा। मशीन लगाकर पानी निकाला गया, लेकिन फिर से वह लबालब हो गया।
बोले जिम्मेदार
रामपथ पर यूटिलिटी डक्ट के लिए गड्ढों की खोदाई के दौरान 1956 की कास्ट आयरन वाली मेन पाइप लाइन टूट गयी थी। इससे सिविल लाइन, पुलिस लाइन व सआदतगंज वार्ड के करीब 1600 कनेक्शन प्रभावित हुए हैं। पीडब्ल्यूडी पाइप लाइन का निर्माण करवा रहा है। बुधवार की रात 10 बजे तक पेयजल की सप्लाई बहाल हो जाएगी।
महेश चन्द्र आजाद, महाप्रबंधक, जल कल
ये भी पढ़ें -अयोध्या DM ने दिया आदेश- बोर्ड परीक्षा तक ग्रामीण इलाकों में शाम को नहीं कटेगी बिजली
