खटीमा: नेपाल सीमा पर स्थित जंगल से तस्करों ने काटा यूकेलिप्टिस का पेड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एसडीएम भी मौके पर पहुंचे, लकड़ी को कब्जे में लिया

खटीमा, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम नारायणनगर व खेलड़िया गांव के समीप जंगल किनारे यूकेलिप्टिस के अवैध रूप से पेड़ काटने की सूचना से हड़कंप मच गया। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट के निर्देश पर तहसीलदार व वन क्षेत्राधिकारी ने निरीक्षण किया तो एक पेड़ कटा मिला। 

वन विभाग के अनुसार बुधवार को ग्रामीणों द्वारा एसडीएम बिष्ट को सूचना दी गई कि नेपाल सीमा पर नारायण नगर व खेलड़िया गांव के मध्य जंगल के किनारे लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग के यूके लिप्टस के पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। महेश चंद्र जोशी बताया कि एक यूके लिप्टस पेड़ के गिल्टे पाए गए।

वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लिया। इस बीच एसडीएम बिष्ट भी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तस्करों से कुछ वन कर्मी मिले हैं और इससे तस्कर जंगल की लकड़ी को अवैध रूप से कटान कर नेपाल समेत क्षेत्र में तस्करी कर रहे हैं। साथ ही अवैध कटान रोकने से मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।

शव दाह संस्कार के समय लकड़ी की आवश्यकता पड़ने पर तथा जलौनी लकड़ी लाने पर रूप से वसूली करते हैं। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों ने कुछ वन कर्मियों पर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेंजर जोशी ने बताया कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।