गौतम बुद्ध नगर: ‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर महिला से चार लाख रुपये की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में ‘पार्ट टाइम जॉब’ देने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने एक महिला से चार लाख रुपए ठग लिये। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाली जसनूर वालिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। 

शिकायतकर्ता के अनुसार मैसेज करने वालों ने उनसे कहा कि घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके वह लाखों रुपए कमा सकती है। चाहर ने बताया कि पीड़िता के अनुसार अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे चार लाख रुपए ठग लिये। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

साइबर ठगों ने खाते से ऑनलाइन निकाले लाखों रुपये
नोएडा में सेक्टर- 113 थानाक्षेत्र एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 7,37,370 रुपए निकाल लिये हैं। सेक्टर 113 थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजकुमार चौहान ने बताया कि यूनीटेक यूनिहोम्स सोसायटी के अरशद जैली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 7,37,370 रुपए ऑनलाइन निकाल लिये।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने किसी को अपना ओटीपी नंबर नहीं दिया था, न ही अपने खाते के बारे में किसी को कोई जानकारी दी थी। चौहान ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीडीओ ने किया तीन गांवों का निरीक्षण, कहीं हुईं खफा तो कहीं की तारीफ

संबंधित समाचार