किन 10 कंपनियों को भारत में 2021-22 में हुआ सर्वाधिक लाभ?, यहां देखें लिस्ट
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बताया है कि भारत में वित्त वर्ष 2021-22 में ओएनजीसी को सर्वाधिक ₹40,305.74 करोड़ का लाभ हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (₹39,084 करोड़), टीसीएस (₹38,187 करोड़), टाटा स्टील (₹33,011 करोड़), इंडियन ऑयल (₹24,184 करोड़), इन्फोसिस (₹21,235 करोड़), वेदांता (₹17,245 करोड़), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (₹17,093 करोड़), जेएसडब्ल्यू (₹16,702 करोड़) और एनटीपीसी (₹16,111 करोड़) का स्थान है।
इन 10 कंपनियों को भारत में 2021-22 में हुआ सर्वाधिक लाभ..लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : जयराम रमेश ने रिजर्व बैंक और सेबी प्रमुखों से अडाणी समूह के मामले की जांच का किया आग्रह
