Elon Musk ने अपने कुत्ते को बनाया Twitter का CEO, बताया दूसरों से बेहतर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। पराग अग्रवाल को निकालने के बाद अब आखिरकार एलन मस्क को ट्विटर के लिए नया सीईओ मिल गया है।आपको जानकर हैरान होगी कि एलन मस्क ने एक कुत्ते को ट्विटर का सीईओ बना दिया है। यह मस्क का पालतू कुत्ता है, जिसका नाम है फ्लोकी (Floki) है और इसका दूसरा नाम एक शीबा इनु भी है। एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर ट्विटर के नए सीईओ की तीन फोटो शेयर की है। साथ में ट्विटर की ब्लू चिड़िया और कुछ पेज टेबल पर बिखरे हुए नजर आए रहे हैं।

मस्क ने शेयर की डॉग फ्लॉकी की तस्वीर
एलन मस्क ने सीईओ की कुर्सी पर बैठे अपने डॉग फ्लॉकी की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में फ्लोकी ब्रांडेड ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर सीईओ लिखा हुआ है। तस्वीर में फ्लोकी के सामने टेबल पर कुछ डॉक्यूमेंट्स रखे नजर आ रहे हैं, जिसमें फ्लोकी के पंजे के निशान और ट्विटर का लोगो भी है। फ़्लोकी के सामने एक छोटा सा लैपटॉप भी है जिसमें ट्विटर का लोगो बना हुआ है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ट्विटर का नया सीईओ अमेजिंग है।' इसके नीचे एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा, 'दूसरे लोगों की तुलना में बहुत बेहतर है। इसके बाद मस्क ने बैक टू बैक 2 और ट्वीट किए हैं। 

44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्विटर 
बता दें कि जब एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था तो उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया था। सिर्फ अग्रवाल ही नहीं, बल्कि मस्क ने कई कर्मचारियों को निकाला था। अब मस्क ने ट्विटर के सीईओ की कुर्सी पर अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को बैठा दिया है।

ये भी पढ़ें :  Twitter के Blue Tick को लेकर Elon Musk ने किया ये बड़ा ऐलान

संबंधित समाचार